STF ने पकड़ी टाइगर की अब तक की सबसे बड़ी खाल, तीन तस्कर गिरफ्तार

0
100

देहरादून: STF ने टाइगर की दो खाल और हड्डियों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. STF ने तीनों आरोपियों को उधमसिंह नगर जिले में बाजपुर से दबोचा है. तस्कर फिल्मी स्टाइल में हाईवे पर ट्रक चलाकर वन्यजीवों के अंगों की तस्करी करते थे.

STF के अननुसार तीनों वन्यजीव तस्करों का रैकेट उत्तराखंड से दिल्ली तक फैला था. STF ने अभी तक सबसे बड़ी टाइगर खाल बरामद की है. मामले का खुलासा करते हुए STF ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि तीन शातिर तस्कर एक ट्रक से काशीपुर से रुद्रपुर की तरफ जा रहे हैं.

जानकारी मिलते ही STF की टीम हरकत में आई और घेराबंदी कर बाजपुर दोराहा हाईवे पर ट्रक को रोका, जिसमें तीनों तस्कर शमशेर सिंह, कुलविंदर और जोगा बैठे हुए थे, जिन्हें पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया. तीनों के पास से दो टाइगर (बाघ) की खाल और करीब 35 किग्रा बाघ की हड्डी बरामद हुई है.

STF के अनुसार तीनों तस्कर ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो लंबे समय से वन्यजीव अंगों की तस्करी कर रहे हैं. गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि टाइगर की खाल और हड्डी को वे काशीपुर से लाये हैं, जिसे बेचने के लिए रुद्रपुर ले जा रहे थे.

STF तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. तीनों कुख्यात वन्यजीव तस्कर हैं जो कि काफी समय से उत्तराखंड और सीमावर्ती उत्तर प्रदेश में सक्रिय हैं. इसी गैंग से जुड़े सात तस्करों को उत्तराखंड एसटीएफ ने इसी साल जुलाई महीने में एक टाइगर की खाल के साथ पकड़ा था.

SSP STF आयुष अग्रवाल ने बताया कि उनकी टीम ने जुलाई में टाइगर की खाल और हड्डियों के साथ वन्यजीव तस्कर गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जिनसे टीम को कुछ अहम जानकारी मिली थी. उसी जानकारी के आधार पर टीम बीते कुछ दिनों से लगी हुई थी, जिसमें आज उन्हें बड़ी सफतला मिली है. तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.