सोनू सूद के नाम पर हैदराबाद के शख़्स ने रखा फूड स्टॉल का नाम, एक्टर बोले…

0
243

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (sonu sood) इस कोरोनावायरस की महामारी में लोगों के लिए मसीहा बन के सामने आए। खासतौर पर मजदूरों और गरीबों के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया। जिसके कारण अब सोनू सूद का नाम काफी ऊंचा हो गया। इस दौरान उनके फैंस ने उनका सम्मान करने के लिए बहुत से तरीके अपनाएं और उनका सम्मान किया। इसी ही कुछ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। जिसने सोनू सूद का सम्मान करने के लिए एक शख्स ने अपने फूड स्टॉल का नाम सोनू सूद के नाम पर ही रख दिया। जिसको देख एक्टर ने भी रेस्पॉन्स दिया।

खबर के मुताबिक ट्विटर पर सोनू सूद को टैग करते हुए इस शख्स ने ट्वीट किया। उसने अपने ट्वीट में कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा ,”मिलिए हैदराबाद, बेगमपेट के मिस्टर अनिल कुमार से। उन्होंने चाइनीज नाम हटाकर सोनू सूद सर का नाम और तस्वीर लगा लिया। उन्होंने मुझसे कहा कि मैंने कभी ईश्वर को तो नहीं देखा है लेकिन एक असली भगवान को देखा है और वह हैं सोनू सूद।” उस यूजर के इस ट्वीट को रेस्पॉन्स देते हुए लिखा कि “क्या मुझे यहां ट्रीट मिलेगी?” सोनू सूद के इस ट्वीट पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।”
images 35
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोनावायरस के कारण लगे लॉक डाउन में फंसे मजदूरों की मदद करने के लिए सोनू सूद सामने आए थे। उन्होंने अलग अलग राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाया साथ ही लोगों के लिए खाने पीने का भी इंतजाम करवाया। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि विदेश में फंसे छात्रों को भी भारत लाने के लिए प्लान बुक किया और सही सलामत भारत बुलाया गया। उनके इस काम को देखते हुए उन्हें ‘एडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड’ से भी सम्मानित किया गया।