सोनू सूद की दरियादिली का एक और क़िस्सा आया सामने, दोस्त के लिए बेच दी थी…

0
882

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टर सोनू सूद लगातार प्रवासी मज़दूरों की म’दद करने के लिए खूब सराहे जा रहें है।लॉकडाउन के इस मु’श्किल हालात में वो आगे बढ़कर जिस प्रकार लोगों की सहायता कर रहें,फिर चाहे उनके रहने का इंतजाम हो,खाने का इंतज़ाम हो या फिर उनको घर जाना हो,वह क़ाबिल-ए-तारीफ़ हैं।ऐसे ही उनके एक फैन्स ने उनके एक पुराने क़िस्से का जिक्र सोशल मीडिया पर किया,जो ख़ूब वायरल हो रहा।

दरअसल,एक फैन ने ट्वीट के जरिए बताया कि वो हमेशा से कितने उदार रहे हैं।इस फैन के मुताबिक सोनू दोस्ती निभाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल तक बे’चने के लिए तैयार थे।सोनू के इस फैन ने उन्हें टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा- “सर, मैं आपको 1994 से जनता हूं।उस समय भी आप अपने दोस्त के मदद के लिए मोटरसाइकल गिरवी रखने के लिए रेडी रहते थे और आज भी उसी जज़्बे से लोगों की मदद कर रहे हैं।बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। बाबा से आपके बारे में बात होती रहती है”। वहीं,यह ट्वीट जब ख़ुद सोनू सूद ने देखी तो वह अपने इस बारे में बात किये बिना खुद को रो’क नही पाए।ट्वीट देखते ही सोनू ने इसे अपने ऑफिशियल एकाउंट से शेयर करते हुए लिखा- “आपकी याद्दाश्त काफी अच्छी है”।सोनू के इस ट्वीट पर उन्हें खूब तारीफें मिल रही हैं।कईयों ने उनके काम की तरीफें की हैं तो कई उनके अंदाज के मुरीद हो गए हैं।

आपकों बता दें,सोनू के इन्हीं नेक कामों ने सोशल मीडिया पर ज’बरदस्त सुर्खियां बटोरी हैं।उन्होंने लोगों के दिल जीत लिए हैं ।जो मज़दूर दूसरे राज्यों के मुम्बई में फं’से हुए हैं उनके लिए उनके इस मु’श्किल घड़ी में सोनू सूद किसी देवदूत से कम नही हैं।ट्विटर पर भी वह लोगों की मदद की गु’हार देखते ही तुरन्त मदद के लिए ज़बाब देते हैं और धन्यवाद के ट्वीट को भी रेस्पॉन्स करते हैं।हाल ही में,सोनू द्वारा किए गए बस के इंतजाम के बाद उसमें सवार एक व्यक्ति ने उन्हें टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा था- “सर हम लोग अच्छे से निकल चुके हैं, आप बेफिक्र रहिए, मैं आपको अपडेट करता रहूंगा, आपको प्यार भइया”। इस पर सोनू ने लिखा- “विश यू अ हैप्पी जर्नी भाई, बोला था ना कल मां के हाथ का खाना खाओगे। बिहार पहुंच कर सबको सलाम कहना”।