सोनाक्षी की इस बात से बॉलीवुड में हो सकता है बवाल

0
538
Sonakshi Sinha

बॉलीवुड की दुनिया में आज सोनाक्षी सिन्हा का बहुत बड़ा नाम है| सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड में दबंग गर्ल के नाम से भी जानी जाती है| ये टाइटल उन्हें उनकी फ़िल्म “दबंग” के कारण मिला। सलमान के साथ डेब्यू करने वाली सोनाक्षी न सिर्फ़ अपने काम और ख़ूबसूरती से बल्कि बेबाक़ी के कारण भी लोगों के बीच काफ़ी पसंद की जाती हैं। अपनी पहली फ़िल्म से ही उन्होंने अपनी ऐक्टिंग से सभी को अपना क़ायल बना लिया।

सोनाक्षी की दबंग एक्टिंग से उनके जितने फ़ैन्स बने हैं उतने ही ज़्यादा चाहने वाले उन्हें मिले हैं क्योंकि वो जैसी हैं ख़ुद को वैसी ही दिखाती हैं। चाहे सोशल मीडिया हो या इंटरव्यू सोनाक्षी सीधे-सीधे अपनी बात कह देती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने कहा कि “मैं अपने वास्तविक रूप में ही रहती हूँ मुझे ऐसे ही रहना पसंद है| बल्कि जो भी नामचीन लोग हैं उनके लिए जरुरी है कि वे अपने वास्तविक रूप को ही सामने रखे क्योकि लोग उन्हें पसंद करते हैं”

सोनाक्षी ने आगे कहा कि वह जब भी कहीं बाहर जाती हैं और लोगों से उनकी मुलाकात होती है, तब भी वो ख़ुद को बनावटी रूप में पेश नहीं करना चाहतीं उनका मानना है कि बनावटीपन किसी को भी कही नहीं ले जाता| सोनाक्षी का मानना है कि उनका वास्तविक रूप ही उनके और प्रशंसकों के बीच सीधा संबंध स्थापित करता है। सोनाक्षी ने ये बात कहते हुए कहा कि “मैं सोशल मीडिया या दूसरे तरीकों से फ़ैन्स से रूबरू होती रहती हूं तो मैं वास्तविक रहना ही पसंद करती हूं यहां तक कि जब में पोस्ट करती हूँ तो मै इसे खुद करना ही पसंद करती हूं|”

सोनाक्षी इसी बात को आगे कहती हैं कि “मुझे असल रहना पसंद है| वास्तविक बने रहना बेहद महत्वपूर्ण है खासकर तब जब आप लोगों को प्रभावित करने को स्थिति में हो| वास्तविकता को जीवित रखना बेहद महत्वपूर्ण है|” कहना ही होगा कि सोनाक्षी बिलकुल खरा सोना ही हैं।