शूटिंग में सिफत कौर ने गोल्ड और आशी ने जीता कांस्य पदक

0
70

 एशियाई खेलों में भारत की बेटियों ने एक बार फिर से परचम लहराया है. इस बार 3 बेटियों की पिस्टल से निकली गोली ने गोल्ड मेडल से देश की झोली भरी है. निशानेबाजी के खेल में भारत का लोहा मनवाया है. मनु, इशा और रिद्म ने मिलकर 25 मीटर दूर से ऐसा निशाना लगाया कि इनके आगे बाकी देशों के शूटर्स टिक ही नहीं पाए. नतीजा ये हुआ कि इन्होंने महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट का गोल्ड अपने नाम कर लिया.

चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 में भारत ने अब तक 5 गोल्‍ड सहित कुल 18 मेडल जीते हैं। भारत इस समय एशियन गेम्‍स 2023 की अंक तालिका में छठे स्‍थान पर है। भारतीय दल की कोशिश बुधवार को कई मेडल अपने खाते में जोड़कर अंक तालिका में स्‍थान सुधारने की होगी।

भारत को मनु भाकर सहित कई एथलीट्स से मेडल जीतने की उम्‍मीद है। एशियन गेम्‍स 2023 में बुधवार को होने वाले इवेंट्स के लाइव अपडेट्स आप यहां जान सकते हैं।