शिवसेना नेता संजय निरुपम ने फिल्म अभिनेता सैफ अली खान (SAIF ALI KHAN CASE) पर हुए हमले को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए। संजय निरुपम (SANJAY NIRUPAM) ने मामले को संदिग्ध बताया और गंभीर हमले के बाद इतनी जल्दी सैफ अली खान की रिकवरी पर हैरानी जताई। सैफ अली खान मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अपने घर लौट आए। शिव सेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि ‘एक ढाई इंच का चाकू उन्हें मारा गया था और उनकी सर्जरी हुई थी, लेकिन चार दिन बाद ही सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए और लगभग उछलते हुए अपने घर वापस आए।
ऐसा लगा जैसे मानो कुछ हुआ ही नहीं था। क्या इतनी जल्दी रिकवरी होना संभव है?’ एक मीडिया चैनल से बातचीत में संजय निरुपम ने कहा कि ‘हम सभी चाहते हैं कि सैफ जल्दी ठीक हो। जब हमला हुआ तो इसने पूरे मुंबई शहर पर असर डाला। सरकार की कार्यक्षमता पर सवाल उठे। शिवसेना नेता ने अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज न होने पर भी सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि अस्पताल का दावा है कि सैफ जब अस्पताल में भर्ती हुए तो वे खून से लथपथ थे, लेकिन जब वे अस्पताल पहुंचे तो उसका सीसीटीवी फुटेज कहां है? क्या कोई छोटा बच्चा अपने पिता को ऐसी हालत में अस्पताल लेकर जा सकता है? सैफ के घर में काम करने वाले आठ कर्मचारी हैं, तो ऐसे में सैफ पर इतना बड़ा हमला कैसे हुआ? संजय निरुपम ने पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाए और पूरे मामले को ही संदिग्ध बता दिया।