शेर को क़रीब से देखने के चक्कर में जान गंवाने वाली घटना तो याद है ना आपको। 23 सितंबर 2014 को दिल्ली के चिड़ियाघर में जब एक युवक बाघ को क़रीब से देखने के चक्कर में शेर के पिंजरे में गिर गया था। पिंजरे में गिरने के बाद 15 मिनट तक वह युवक वही रोता हुआ बैठा रहा। अपनी जान बख़्श देने की शेर से गुहार करता रहा। और शेर युवक को घूरता रहा। लेकिन, तभी किसी ने शेर पर पत्थर फेंक कर मारा, और फिर शान्त दिख रहे शेर ने बड़ी बेरहमी के साथ युवक को क्षत-विक्षत करके मार डाला।
लेकिन शायद इस दिल दहला देने वाली घटना से किसी ने सबक नहीं लिया और दिल्ली के चिड़ियाघर में एक बार फिर से एक युवक शेर के बारे में कूद गया। बता दें कि शेर के बाड़े में कूदने वाले शख़्स का नाम रेहान है। और वह बिहार के पूर्वी चंपारण का रहने वाला है। प्राप्त ख़बर के अनुसार वह युवक वहां तैनात गार्ड को बताकर शेर के बाड़े में कूद गया। गार्ड ने तुरंत पूरे स्टाफ को ख़बर करें। और QRT टीम वहां पहुंच गई। इस रेस्क्यू टीम ने सुंदरम नाम के 10 साल के शेर को बेहोश करके रेहान नामक युवक को शेर के बाड़े से बाहर निकाला।
ख़बर है कि वह युवक क़रीब 15 से 20 मिनट तक शेर के बाड़े में रहा। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया है, कि जब रेहान को शेर के बाड़े से बाहर निकाला जा रहा था, तो उसे बाहर निकलने से मना कर दिया था। इस कारण 10 लोगों की सहायता से उसे बाड़े से बाहर निकाला गया। और पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस की शुरुआती जांच में युवक मानसिक रूप से कमज़ोर लग रहा है। युवक ने बताया है कि वह बेरोज़गारी से बहुत परेशान था। इसलिए शेर के बाड़े में कूद गया था।