बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी नई फिल्म ‘देवा’ (Deva) के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। दमदार एक्शन और इंटेंस लुक के साथ शाहिद इस बार एक पावरफुल किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस की उत्सुकता चरम पर है, जिसका असर अब फिल्म की एडवांस बुकिंग पर भी साफ नजर आ रहा है।
एडवांस बुकिंग में जबरदस्त कमाई
शाहिद कपूर की ‘देवा’ 31 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली है। Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘देवा’ ने 55.43 लाख रुपए की एडवांस बुकिंग कर ली है। अब तक फिल्म के 23 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं और इसे 6,673 शोज मिले हैं। यह आंकड़ा 30 जनवरी की सुबह तक का है, जबकि शाम तक यह आंकड़ा 1 से 1.5 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है।
शाहिद कपूर का दमदार अवतार
‘देवा’ में शाहिद कपूर जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। ट्रेलर में उनका लुक और स्टाइल देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म में शाहिद एक फियरलेस पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे, जो समाज के दुश्मनों से लड़ाई लड़ता है।
‘कबीर सिंह’ के बाद फिर दिखेगा शाहिद का एंग्री अवतार
‘देवा’ से पहले शाहिद कपूर ‘कबीर सिंह’, ‘जर्सी’, ‘ब्लडी डैडी’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ जैसी फिल्मों में दमदार परफॉर्मेंस दे चुके हैं। खासतौर पर संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ‘कबीर सिंह’ ने शाहिद के करियर को नई ऊंचाई दी थी। इसके बाद से ही अभिनेता लगातार चुनौतीपूर्ण और इंटेंस किरदारों में नजर आ रहे हैं।
फैंस को रिलीज का इंतजार
शाहिद कपूर की ‘देवा’ को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े यह साफ दिखा रहे हैं कि दर्शकों में इसे लेकर जबरदस्त क्रेज है। अब देखना होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।