उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड जारी, पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी

0
10

देहरादून: उत्तराखंड में शीत लहर का प्रकोप जारी है। पर्वतीय इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जबकि मौसम विभाग ने आज और आने वाले दिनों में कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश एवं बर्फबारी की संभावना जताई है। इससे ठंड में और इजाफा होने की उम्मीद है। मैदानी इलाकों में सुबह-शाम घना कोहरा छाया रह रहा है, जबकि पहाड़ों में पाला जमने से सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं। लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान और चेतावनी देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज (31 जनवरी) उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जैसे सीमांत जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी रहने की संभावना है। यदि यह पूर्वानुमान सही साबित होता है, तो तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे मैदानी क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ जाएगी।

मौसम विभाग ने 1 फरवरी से 3 फरवरी तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं (कहीं-कहीं 50 किमी/घंटा तक) का अलर्ट जारी किया है। हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में घना कोहरा भी बना रह सकता है।

हिल स्टेशन सैलानियों से पटे, बर्फबारी ने बढ़ाई खूबसूरती पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश और बर्फबारी के बाद उत्तराखंड के प्रमुख हिल स्टेशन जैसे नैनीताल, मसूरी, औली, चमोली और रुद्रप्रयाग क्षेत्र पर्यटकों से गुलजार हो गए हैं। बर्फ की सफेद चादर से ढकी पहाड़ियां चांदी की तरह चमक रही हैं। सैलानी बर्फबारी का मजा ले रहे हैं और इसे स्वर्ग जैसा अनुभव बता रहे हैं। मैदानी इलाकों में दिन के समय गुनगुनी धूप निकल रही है, लेकिन शाम ढलते ही तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है।

केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी केदारनाथ धाम पूरी तरह बर्फ से ढक चुका है। यहां 3-4 फीट तक बर्फ जमा होने की खबरें हैं। तापमान लगातार शून्य से नीचे जा रहा है, जिससे क्षेत्र में चरम सर्दी का माहौल है। केदारनाथ में बर्फबारी के कारण यात्रा प्रभावित हो सकती है, और प्रशासन ने पर्यटकों से सतर्क रहने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here