बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल के जुहू स्थित बंगले की नीलामी रद्द हो गई है. 24 घंटे के भीतर ही बैंक ने अपना फैसला बदला है, जिसपर अब कांग्रेस पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर सवाल उठाए हैं कि आखिर 24 घंटे में ऐसे क्या तकनीकी कारण पैदा हो गए, जिससे नीलामी पर रोक लग गई.
ट्वीट करते हुए जयराम रमेश ने लिखा, “कल दोपहर पूरे देश को पता चलता है कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी देओल के जुहू बंगले को ई-नीलामी पर रखा है. उन्होंने बैंक के 56 करोड़ नहीं चुकाए. आज सुबह, 24 घंटे से भी कम समय में मालूम पड़ता है कि बैंक ने टेक्निकल कारणों से नीलामी पर रोक लगा दी है. आश्चर्य हो रहा है कि टेक्निकल कारणों को किसने ट्रिगर किया.”
इन दिनों थिएटर्स में सनी देओल की फिल्म गदर 2 चल रही है. सनी देओल तारा सिंह के रोल में नजर आए हैं. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में तबाही मचा रही है. लगभग 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 10 दिनों में 377 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही फिल्म 400 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर लेगी.