सुरक्षाबलों ने कश्मीर के बांदीपोरा में स्थानीय आतंकी को गिरफ्तार कर टारगेट किलिंग की वारदात को विफल बना दिया। उससे पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार, बांदीपोरा पुलिस को पता चला था कि कुछ दिन पहले एक स्थानीय युवक आतंकी संगठन में सक्रिय हुआ है। वह बांदीपोरा में टारगेट किलिंग की वारदात को अंजाम दे सकता है।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने संभावित ठिकानों की निगरानी शुरू कर दी। बांदीपोरा में कुछ रास्तों पर विशेष नाके भी लगाए गए। शाम को सात बजे एक नाका पार्टी ने एक युवक को सड़क पर पैदल चलते देखा। नाका पार्टी उसे रुकने का संकेत करती उससे पहले ही उक्त युवक ने रास्ता बदल वहां से भागने का प्रयास किया।
नाका पार्टी ने भागते देख उसका पीछा किया और उसे गोली चलाने का मौका दिए बगैर पकड़ लिया। उसकी पहचान वाशिम अहमद मलिक के रूप में हुई है। वह गुंडपोरा रामपोरा बांदीपोरा का रहने वाला। उसके पास से एक पिस्तौल, एक हथगोला और 15 कारतूस मिले हैं।
नाका पार्टी ने उसके वाहन को किसी तरह रोककर तलाशी ली और दो पिस्तौल, तीन मैगजीन, 41 कारतूस, दो ग्रेनेड और आइईडी बनाने का सामान बरामद किया गया था। वहीद उल जहूर से जब पूछताछ की गई तो उसने हिजबुल मुजाहिदीन के साथ अपने संबंधों का खुलासा किया। उसने बताया कि वह हिजबुल के लिए एक लंबे समय से बतौर ओवरग्राउंड वर्कर काम कर रहा है। उसके साथ एक और ओवरग्राउंड वर्कर है, जिसका नाम मुबशिर है।