घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

0
36

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के गुगलधर इलाके में आज शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. जानकारी के मुताबिक सुबह-सुबह सुबह सेना ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. सेना ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार समेत कई सामग्रियां बरामद की हैं. अभी भी सेना और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर जारी है.

भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स के सोशल मीडिया एकाउंट ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी गई है. बता दे, गुगलधर में एनकाउंटर की शुरुआत तब हुई जब सेना को यहां आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली. मौके पर पहुंचे सेना के जवानों ने उन्हें घेर लिया. दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हुई, जिसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया.

सेना ने इस पर बयान देते हुए कहा कि जब्त किए गए हथियार और अन्य सामग्रियों से साफ पता चलता है कि आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक मे थे. इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. भारतीय सेना ने चुन-चुनकर आतंकियों का सफाया कर रही है.

किसी बड़ी आतंकी साजिश से पहले ही सेना उनके मंसूबों पर पानी फेर देती है. 4 अक्टूबर को कुपवाड़ा में सेना को जानकारी मिली कि यहां कुछ आतंकी छिपे हैं. तुरंत इलाके को घेर लिया गया. सुरक्षाबलों ने वहां कुछ हरकतें देखीं और फायरिंग शुरू कर दी. आतंकियों की कोशिशें नाकाम हो गईं.