अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लगा दी गई धारा 144

0
233

अलीगढ़ – मंगलवार शाम को धारा 144 आये दिन विवादों में रहने वाला अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में लगा दी गयी है।
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार में हिन्दू छात्र संगठनों के साथ मुस्लिम छात्र संगठनों के छात्रों ने AMU में हाल ही जमकर मारपीट की थी, तबसे AMU में लगातार तनाव बना रहा, उसके बाद AMU के इस विवाद को कवर करने पहुंचे रिपब्लिक नेटवर्क के दो महिला पत्रकारों पर AMU कैम्पस में हमला हुआ।

महिला पत्रकारों का आरोप है कि हम AMU में हुई घटना की कवर करने गए थे, तो हमारी टीम पर हमला हुआ और हमारे कैमरे तोड़ दिए गए तथा एक कैमरा छात्रों ने छीन लिया है, जो अभी तक वापस नहीं हुआ है, AMU में छात्रों के हमलें से पीड़ित महिला पत्रकारों ने आपबीती सुनाते हुए बताया की AMU प्रसाशन भी उपद्रवी छात्रों का साथ दे रहा है, इसी कारण AMU में माहौल और न खराब हो जिसके कारण तत्काल प्रभाव से धारा 144 लगा दी गयी है।