SBI ने दी अपने ग्राहकों को चेता’वनी! कहा बैंकिंग फ्रॉ’ड…

0
656

भारत की सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) अपने सभी ग्राहकों को हमेशा अपना खाता सुरक्षित करने के लिए जानकारी देता रहा है और आज कल के टेक्नो’लॉजी वाले वक़्त को मद्देनजर रखते हुए ये अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग का पासव’र्ड स्ट्रांग करने की सला’ह दी है और SBI ने अपने सभी  ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग का पासव’र्ड अपडेट करने के लिए भी कहा है और SBI ने अपने ट्वीटर के अककॉउंट पर ट्वीट कर ये सलहा दी है कि सभी ग्राहक अपने ऑनलाईन बैंकिंग का पासवर्ड स्ट्रां’ग बनाए और तो और ट्वीट के ज़रिए SBI ने स्ट्रां’ग पासवर्ड बनाना भी सिखाया और साथ ही साथ अभी ये भी ध्यान रखने को कहा कि वह अपना पासवर्ड अपने किसी घर के सदस्य के नाम पर ना रखे क्योंकि यह पासवर्ड हैकर आसानी से अंदाज़ लगा लेते है और इससे उनके अककॉउंट की सुरक्षा ख’तरे में पड़ सकती है क्योंकि इस तरह के पासवर्ड का अनुमान लगाना हैकर्स के लिए आसान होता है।

भारत मे आज कल बहुत सारे ऐसे एप्प बनाये जा रहे हैं जिस को इनस्टॉल करने पर आपके मोबाइल की सभी तरह की जानकारी लीक हो सकती है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ट्वीट के ज़रिए लोगों को इस बात से भी आगह किया है कि वो किसी भी तरह के UNVARIFIED MOBILE APP को भी इनस्टॉल ना करे और कहा ह की इस तरह के एप्प जालसाज़ों को आपके मोबाइल पर नियंत्र’ण दे देता है जिसकी वजह से आपके कॉन्टैक्ट, पासवर्ड और फाइनेंसियल अककॉउंट तक का एक्सेस दिल सकता है।
images 22
ऑनलाइन फ्रॉ’ड आज कल जैसे आम ही हो गया है और जैसा कोरो’ना काल मे ऑनलाइन फ्रॉ’ड एटीएम और बैंकिंग फ्रॉ’ड की संख्या जैसे बढ़ती ही जा रही है और तो और टेक्नोलॉजी के इस दौर मे एटीएम क्लोनिंग फ्रॉ’ड(ATM CLONING FRAUD)  की घट’नाओं में इज़ाफ़ा देखने को भी मिला है जो कि एक चिं’ता का विषय है। इन सब घटनाओं और बातों को ध्यान में रखते हुए SBI ने अपने सभी ग्राहकों को वा’र्निंग जारी करते हुए एटीएम होल्डर्स को एटीएम क्लोनिंग फ्रॉ’ड से बचने की सला’ह दी है।

एसबीआई ने कुछ बातों का ध्यान रखने को कहा है और कहा की अगर इन बातों का ध्यान रखने पर नही होंगे ठगी का शिका’र अपने बैंक की वेबसाइट पर जाने के लिए आप सीधे एड्रेस बार पर बैंक की वेबसाइट का यूआरएल टाइप करें। मोबाइल पर प्‍ले स्टोर, से कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करते समय सत’र्क रहें। ये सभी कई तरह की ऑनलाइन बैंकिंग एप्लीकेशन ऑफर करते हैं। हो सके तो एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद उसे अच्छे से जां’च लें कि आपने ओरिजनल एप्लीकेशन ही डाउनलोड की है की नहीं। अगर आपको किसी ने किसी ई मेल या मैसेज के जरिए बैंक का लिंक भेजा हो उस पर कभी न क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने पर आपका फोन या सिस्टम है’क किया जा सकता है। एसबीआई किसी भी ग्राहक से फोन, मैसेज या मेल के जरिए कोई पर्सनल जानकारी नहीं मांगता है।