सऊदी अरब: जेद्दाह का आत्मघाती हमलावर निकला पाकिस्तानी

0
162

रियाद। सऊदी अरब के जेद्दाह स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के निकट कल आत्मघाती हमला करने वाला पाकिस्तानी नागरिक था। यह जानकारी आज सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने दी ।
संदिग्ध पाकिस्तान हमलावर की पहचान 35 वर्षीय अब्दुल्ला कलजर खान के नाम से की गयी है जो जेद्दाह में अपने अभिभावकों तथा पत्नी के साथ 12 वर्ष से रह रहा था। सऊदी अरब के तीन स्थानों जेद्दाह, मदीना तथा कातिफ में कल आत्मघाती हमले किये गये।
हमलावरों के समेत चार व्यक्तियों की मौत हो गयी। यह हमले रमजान के अंतिम सप्तह में किये गये। इन हमलों की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है। हमलों के बाद सऊदी अरब में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।