सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, दो करोड़ भेजो वरना…

0
81

सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने दो करोड़ रुपये फिरौती की मांग की है। धमकी देने वाले ने मुंबई पुलिस को मैसेज भेजा है।

पुलिस ने बताया कि मैसेज में लिखा था कि अगर दो करोड़ रुपए नहीं मिले तो सलमान खान को मार दिया जाएगा।हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि धमकी किसने दी है। मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पिछले कुछ महीनों से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से एक्टर सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। काले हिरण शिकार मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से एक्टर को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इसी साल सलमान खान के घर पर बदमाशों ने गोलियां भी चलाई थी।

बिश्नोई गैंग ने कई बार धमकी दी है कि एक्टर सलमान खान को बिश्नोई समाज से मांफ मांगनी चाहिए नहीं तो एक्टर गंभीर अंजाम भुगतने होंगे।