सैफ अली खान पर घर में चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती

0
17

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला किया गया है। हैरान करने वाली बात ये है कि एक्टर पर इस हमले को अंजाम उनके घर के अंदर ही दिया गया है। मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर बुधवार आधी रात चोर घुसा और उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार हमले में सैफ अली खान घायल हो गए हैं जिसके बाद उन्हे आनन फानन में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रात करीब 2 बजे सैफ अली खान पर ये हमला हुआ है। इस हमले में सैफ अली खान घायल हो गए हैं। फिलहाल अभिनेता लीलावती अस्पताल में भर्ती है और बांद्रा पुलिस इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच में जुटी है।

हैरानी की बात यह है कि चोर सैफ पर हमला कर वहां से भाग गया और किसी ने उसे देखा तक नहीं। पुलिस अब सीसीटीवी खंगालकर हमलावर की तलाश में जुट गई है। सवाल ये उठ रहा है कि कड़ी सुरक्षा के बीच हमलावर सैफ अली खान के घर में आखिर घुस कैसे गया।

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार रात करीब 2:30 बजे चाकू से हमला किया गया है। उनका इलाज लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में चल रहा है। उन्हें सिर, हाथ, गले और पीठ पर चोट आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर की सर्जरी हो चुकी है. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here