सहवाग ने माँगी इस क्रिकेटर से माफ़ी, कहा “मेरी वजह से हुआ…”

0
288
Virendra Sahwag

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और महान खिलाड़ी अनिल कुंबले ने हाल ही में अपने जीवन के 49 साल पूरे किए हैं, जो कि उपलब्धियों से भरपूर रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम का एक अहम हिस्सा रहे पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने सर्वाधिक 956 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं। और देश के लिए 17 साल क्रिकेट खेले हैं। बता दें कि कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 619 और वनडे में 337 विकेट अपने नाम किए हैं। अनिल कुंबले जितने अच्छे गेंदबाज़ रह चुके हैं। उतने ही शानदार बल्लेबाज़ भी रहे हैं।

अनिल कुंबले ने अपने 132 टेस्ट मैचों में पांच अर्धशतक और एक शतक की सहायता से 2500 से भी ज़्यादा रन बनाए थे। लेकिन एक ऐसा मौक़ा आया जब कुंबले अपना दूसरा शतक लगाने से सिर्फ़ 13 रनों से चूक गए। इसके लिए वह वीरेंद्र सहवाग को दोषी मानते हैं। शायद यही वजह है कि आज अनिल कुंबले के जन्मदिन पर जब सबने उन्हें बधाई दी तो वीरेन्द्र सहवाग ने उन्हें बधाई देने के साथ-साथ उनसे माफी भी मांगी।

बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करके कहा है कि, ‘भारत के अब तक के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक और एक शानदार मार्गदर्शक, आपको दूसरे शतक से दूर रखने के लिए माफी चाहता हूं अनिल कुंबले भाई। लेकिन मैं प्रार्थना करता हूं कि आप वास्तविक जीवन में शतक बनाएं। हैं केवल 51 और बाकी हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएं। यह पूरा मामला कुछ इस तरह से है कि साल 2008 में एडिलेड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में अनिल कुंबले 87 रन बनाकर खेल रहे थे। दूसरे छोर पर ईशांत शर्मा बल्लेबाज़ी कर रहे थे। और टीम के 9 विकेट गिर चुके थे। फिर चाय काल के समय वीरेंद्र सहवाग आए। और उन्हें तेज़ खेलने को कहा, और इसी तेज़ खेलने की वजह से कुंबले अपना विकेट गंवा बैठे और अपने दूसरे शतक से सिर्फ़ 13 रन से चूक गए।