सचिन तेंदुलकर ने किया कोहली के अनमोल गिफ्ट का खुलासा, बोले “मेरी आंखों में आंसू…”

0
119

सचिन तेंडुलकर दुनिया के जाने माने क्रिकेटरों में से एक हैं। उनकी बल्लेबाजी के दीवाने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं। जब उन्होंने क्रिकेट की दुनिया से दूर जाने का फैसला लिया था तो हर कोई दुखी हुआ था। खुद सचिन तेंदुलकर भी इस दौरान रो गए थे। उन्होंने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जब विराट कोहली ने उन्हें एक तोहफा दिया तो वह और भी ज्यादा भावुक हो गए। इस किस्से को सुनाते हुए सचिन ने विराट की खूब तारीफ भी की।

उन्होंने कहा कि “”मुझे आज भी वह वाकया याद है। टेस्ट खेलकर मैं चेंज रूम में आया था और मेरी आंख में आंसू थे। तब तक मैं क्रिकेट से संन्यास ले चुका था और खुद को यही बात समझा रहा था। मैं एक कोने में बैठा हुआ था और अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पा रहा था। मेरे सिर पर टॉवेल था और मैं आंसू पोंछ रहा था तभी मुझे याद है विराट कोहली मेरे पास आए। उन्होंने मुझे एक लाल धागा दिया, जो उन्हें उनके पिता ने दिया था।”
images 10 3
इस किस्से को आगे बताते हुए सचिन ने कहा कि “मैंने थोड़ी देर के लिए वह धागा लिया और तुरंत लौटा भी दिया। मैंने उनसे कहा कि यह अनमोल है। इसे आपके पास ही होना चाहिए। यह आपका है और किसी का नहीं। इसे आप अपनी आखिरी सांस तक अपने पास ही रखना। यह कहकर मैंने उन्हें वह धागा लौटा दिया। यह मेरे लिए एक भावुक पल था। ऐसे ही कुछ अनमोल यादें हैं, जो हमेशा मेरे साथ रहेंगी।” बता दें कि इस किस्से का जिक्र खुद विराट कोहली भी कर चुके हैं। विराट ने बातचीत के दौरान बताया था कि वह उससे ज्यादा कीमती गिफ्ट नहीं दे सकते थे सचिन तेंदुलकर को।