विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत T-20 वर्ल्ड कप टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का भी पोस्ट आई कि वह ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं। उर्वशी और पंत के बीच सोशल मीडिया खुलेआम बहस हो चुकी है। अब जब पंत की गर्लफ्रेंड इशा नेगी ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की, तो फैन्स ने उर्वशी रौतेला को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

View this post on Instagram

 

A post shared by Isha Negi (@ishanegi_)

comments on isha negi s post 1665379894

इशा नेगी के रील पर फैन्स के कमेंट्स वायरल हो गए हैं। किसी ने लिखा कि जल्दी ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाओ, नहीं तो उर्वशी रौतेला पंत को ले उड़ेगी। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।

comments on isha negi s post 1665379935