SSC GD कांस्टेबल के 39481 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

0
27

SSC ने बंपर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है। SSC GD कांस्टेबल भर्ती-2025 के लिए विज्ञप्ति जारी होने के साथ ही 39,481 पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, SSF और NCB विभागों में युवाओं और युवतियों की भर्ती की जाएगी। खास बात इसके लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। सेना के विभिन्न अंगों में जाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए यह बड़ा मौका है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

जरूरी डेट्स

  • 14 अक्टूबर 2024 की रात 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 रखी गई है।
  • गलतियों को दूर करने के लिए 05 नवंबर से 7 नवंबर 2024 की तिथि निर्धारित की है।
  • जनवरी-फरवरी 2025 में कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा करायी जा सकती है।

इतनी चाहिए उम्र

SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2025 के तहत कुल 39,481 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमे से 35,612 पदों पर युवाओं और 3,869 पदों पर युवतियों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए कमसे कम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 23 साल होनी चाहिए।

Notice_of_CTGD_2024_09_05

एज में इतनी मिलेगी छूट

SSC GD कास्टेबल 2024 परीक्षा भर्ती नियम के तहत उम्र में छूट दी जाएगी। नियम के अनुसार, SC/ST के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल, OBC के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 3 साल, एक्स सर्विसमैन के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी। ऐसे में इच्छुक युवक और युवतियां, कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ये है पदों की पूरी जानकारी

इतना होगा आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले युवाओं के लिए आवेदन शुल्क जनरल/OBC/EWS युवाओं के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। SC/ST युवाओं और सभी युवतियों के लिए आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

ये होगा फिजीकल

इसके अलावा युवाओं के लिए चयन प्रक्रिया के तहत शारीरिक मानक जनरल/OBC/SC युवाओं के लिए हाइट- 170 cm, चेस्ट- 80 से 85cm और रनिंग- 24 मिनट में 5 किलोमीटर रखी गयी है। ST युवाओं के लिए हाइट- 162.5cm, चेस्ट- 76 से 80cm और रनिंग- 24 मिनट में 5 किलोमीटर रखी गयी है। जनरल/OBC/SC युवतियों के लिए हाइट- 157cm और रनिंग- 8.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। ST युवतियों के लिए हाइट- 150cm और रनिंग- 8.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर रखी गयी है।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता

SSC GD Constable Bharti 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद शारीरिक परीक्षण (पीईटी और पीएसटी) परीक्षा में भाग लेना होगा। उसके बाद दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन किया जाएगा। उसके बाद उम्मीदवार को नियुक्ति दे दी जाएगी।।

SSC GD 2025 CBT Exam Pattern

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 लिखित परीक्षा कुल 160 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। जिसमें 80 प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का निर्धारण भी किया जाएगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे। लिखित परीक्षा की अवधि 1 घंटे की होगी।

Subject Questions Marks
Intelligence & Reasoning 20 40
General Knowledge (GK) 20 40
Mathematics 20 40
English/ Hindi 20 40
Total 80 160

SSC GD 2025 Physical Measurement Test (PMT)

एसएससी जीडी कांस्टेबल सीबीटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसके मापदंड निम्न होंगे:

Category ऊंचाई (सेमी में) छाती (केवल पुरुषों के लिए)
Gen/ SC/ OBC पुरुष: 170 सेमी
महिला: 157 सेमी
80 सेमी + 5 सेमी विस्तार
ST पुरुष: 162 सेमी
महिला: 150 सेमी
76 सेमी + 5 सेमी विस्तार

SSC GD 2025 Physical Efficiency Test (PET)

Item पुरुष महिला
Race 24 मिनट में 5 किमी 8 ½ मिनट में 1.6 किमी
Race 7 मिनट में 1.6 किमी 5 मिनट में 800 मीटर