नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान में एक बार फिर सम्बन्ध ख़राब स्थिति में पहुँच चुके हैं. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बाद पाकिस्तान की ओर से प्रतिक्रिया हुई है. भारत के आन्तरिक मामले में दख़ल देने की कोशिश करने वाले पाकिस्तान की बौखलाहट साफ़ नज़र आती है. बुधवार को पहले तो उसने भारतीय राजनयिक को वहां से निकाल दिया और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को खत्म कर दिया. इसके बाद गुरुवार को पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद ने भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाले समझौता एक्सप्रेस ट्रेन को भी रद्द करने का ऐलान कर दिया. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने भारतीय सूत्रों के हवाले से लिखा है, पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस ट्रेन को वाघा बॉर्डर पर रोक दिया है. ट्रेन में यात्री फंसे हुए हैं.
इन सबसे बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर करारा हमला बोला है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार राजनाथ सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा कि सबसे बड़ी आशंका तो हमें हमारे पड़ोसी के बारे में रहती है. समस्या यह है कि आप दोस्त बदल सकते हैं, मगर पड़ोसी का चुनाव आपके हाथ में नहीं होता है और जैसा पड़ोसी हमारे बगल में बैठा है, परमात्मा करे कि ऐसे पड़ोसी किसी को न मिलें…’
बता दें कि बुधवार को भारत के साथ द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों को कमतर करने का फैसला करने के कुछ ही देर बाद बुधवार को पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को लेकर भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को निष्कासित कर दिया था. पाकिस्तान ने यह कदम प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के बाद उठाया है, जिसमें भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों को तोड़ने और “द्विपक्षीय संबंधों” की समीक्षा का भी फैसला लिया गया था.