रजनीकांत बनेंगे ‘कुली’, 14 अगस्त को सिनेमाघरों में मचेगा धूम, ‘वॉर 2’ से होगा महामुकाबला!

0
9

सिनेमा प्रेमियों के लिए एक जबरदस्त खबर है — साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत अब ‘कुली’ के अवतार में बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही यह पैन इंडिया एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कुली’ इस साल 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

पोस्टर में रजनीकांत का स्वैग

4 अप्रैल को मेकर्स ने रजनीकांत का दमदार पोस्टर जारी किया जिसमें वो स्टाइल से सीटी बजाते नजर आ रहे हैं। 74 साल की उम्र में भी उनका वही करिश्माई अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है। ‘वेट्टियन’ और ‘जेलर’ के बाद ‘कुली’ उनकी एक और बड़ी वापसी मानी जा रही है।

कुली vs वॉर 2

रजनीकांत की ‘कुली’ की टक्कर उसी दिन ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुचर्चित फिल्म ‘वॉर 2’ से होगी। दोनों ही फिल्मों का इंतजार बेसब्री से हो रहा है। इसके अलावा 15 अगस्त को काजल अग्रवाल की ‘द इंडिया स्टोरी’ और विवेक अग्निहोत्री की ‘द दिल्ली फाइल्स’ भी रिलीज हो रही हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘वॉर 2’ अपनी रिलीज टालती है या बॉक्स ऑफिस पर रजनी स्टाइल में मुकाबला होता है।

कुली की तगड़ी स्टारकास्ट

सन पिक्चर्स के बैनर तले बनी ‘कुली’ में रजनीकांत के साथ नजर आएंगे –

  • नागार्जुन

  • शिवाकार्तिकेयन

  • श्रुति हासन

  • उपेंद्र राव

  • सत्यराज

ओटीटी पर भी मचाई धूम

रिलीज से पहले ही ‘कुली’ ने ओटीटी राइट्स के जरिए करीब 120 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। अब देखना ये है कि रजनीकांत का ये नया अवतार कितनी धूम मचाता है और क्या ‘कुली’ वाकई में 2024 की सबसे बड़ी हिट बन पाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here