भारत जोड़ो यात्रा’ अपने आखिरी दौर में है. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में 30 जनवरी को ये यात्रा खत्म हो जाएगी. जम्मू कश्मीर में जब से ये यात्रा चल रही है तभी से राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों के मुद्दे को जोरशोर से उठाया है. आज एक बार फिर राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों के मुद्दे को उठाकर प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लिया. रविवार को राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया.
आज, कश्मीरी पंडित भाजपा सरकार से पूछ रहे हैं – हमारा राजनीतिक इस्तेमाल करने के अलावा आपने हमारे लिए किया ही क्या है?
जवाब है, प्रधानमंत्री जी?https://t.co/3BSs71fT2L pic.twitter.com/Tqiaz25wHX
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 29, 2023
इस वीडियो में राहुल गांधी कश्मीरी पंडितों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. कश्मीरी पंडित भी राहुल गांधी को अपनी समस्याएं बता रहे हैं. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए ट्विटर पर लिखा, “आज, कश्मीरी पंडित भाजपा सरकार से पूछ रहे हैं – हमारा राजनीतिक इस्तेमाल करने के अलावा आपने हमारे लिए किया ही क्या है? जवाब है, प्रधानमंत्री जी?
कश्मीरी पंडितों के डेलिगेशन से मिले थे राहुल
इससे पहले, 24 जनवरी को राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों के एक 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को कश्मीरी पंडितों से यह कहने के लिए माफी मांगनी चाहिए कि “उन्हें भीख नहीं मांगनी चाहिए.