अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं। पांच दिनों में ही फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है।
फिल्म ने पहले ही दिन 164.25 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की। ऐसे में चार दिनों में ही फिल्म ने 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसा करने वाली पुष्पा 2 पहली भारतीय फिल्म बन गई है।
इस बात की जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर दी है। मेकर्स के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा , ” पुष्पा 2′ 4 दिन में 829 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई के साथ 800 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म बन गई है”