ऊर्जा मंत्री की जनसभा में बिजली गुल, अधिकारियों पर गिरी गाज

0
25

मऊ में ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा की जनसभा के दौरान बिजली गुल होने का खामियाजा बिजली विभाग के अधिकारियों को भुगतना पड़ा। घटना के तुरंत बाद मऊ के उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया, जबकि अधिशासी अभियंता को आरोप पत्र जारी हुआ और अधीक्षण अभियंता से जवाब मांगा गया है।

बुधवार शाम छह बजे मंत्री शर्मा हनुमान घाट मोहल्ले के हरिकेशपुरा टीसीआई मोड़ पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी अचानक बिजली चली गई। इस पर मंत्री ने वहीं मौजूद मुख्य अभियंता विद्युत वितरण मंडल से सख्त नाराजगी जताई।

मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य अभियंता ने तत्काल कार्रवाई की। उपखंड अधिकारी प्रकाश सिंह और अवर अभियंता ओपी कुशवाहा को निलंबित कर दिया गया। अधिशासी अभियंता भुवनराज सिंह को आरोप पत्र सौंपा गया, जबकि अधीक्षण अभियंता संजीव विश्वास से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मुख्य अभियंता के अनुसार, बिजली आपूर्ति ट्रिपिंग के कारण बाधित हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here