पटना: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री आवास घेराव के दौरान बड़ा सियासी बवाल हुआ। पुलिस ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार सहित कई प्रमुख नेताओं को हिरासत में लिया।
इससे पहले, पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां चलाईं और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। यह प्रदर्शन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) द्वारा बिहार में पलायन और बेरोजगारी के खिलाफ आयोजित पदयात्रा का हिस्सा था।
मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने की थी योजना
शुक्रवार को पटना में इस पदयात्रा के दौरान एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। “पलायन रोको, नौकरी दो” नामक यह यात्रा अपने अंतिम दिन मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपने के उद्देश्य से निकाली गई थी।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया। जानकारी के अनुसार, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू चिब और बिहार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास को भी हिरासत में लिया गया है। सभी को पटना के कोतवाली थाने ले जाया जा रहा है।