अभिनेता सैफ अली खान इस वक्त लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, जहां अभिनेता का ऑपरेशन चल रहा है। गुरुवार को आधी रात में सैफ अली खान के मुंबई के बांद्रा स्थित घर में चोरी का मामला सामने आया है। रात को तकरीबन 2: 30 बजे के आसपास अभिनेता के घर में एक अज्ञात शख्स चोरी के इरादे से आया था।
गंभीर रूप से घायल हुए सैफ अली खान को तुरंत ही लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बांद्रा पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इस मामले पर हम आपको लगातार अपडेट देते रहेंगे। सैफ अली खान के देवरा को-स्टार और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने सैफ पर चाकू से हुए हमले पर चिंता जताई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर को लेकर बहुत दुखी और शॉक्ड हूं। वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए इसके लिए प्रेयर करता हूं”।
सैफ अली खान के घर में ये घटना तकरीबन आधी रात को ढाई बजे हुई। इस खबर की जानकारी मिलते ही उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान सीधा उनके घर पहुंचें और तकरीबन उन्हें 3: 30 उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पीटीआई की एक खबर के मुताबिक, लोकसभा मेंबर और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने गुरुवार को सैफ अली खान पर उनके घर में हुए हमले पर चिंता व्यक्त की है और इसे एक चिंताजनक विषय बताया है। सुप्रिया सुले सैफ अली खान और करीना कपूर खान की काफी अच्छी दोस्त भी हैं। उन्होने सैफ के स्वास्थ्य पर अपडेट देते हुए बताया कि वह अस्पताल में हैं और सेफ हैं।
सैफ अली खान के लीलावती में ऑपरेशन के बीच उनकी टीम का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, “मिस्टर सैफ अली खान के घर पर चोरी करने की कोशिश की गई। अभी अभिनेता अस्पताल में हैं और उनकी सर्जरी चल रही है। उनके हाथ में चोट लगी है और परिवार के अन्य सदस्य बिल्कुल सही हैं। हम मीडिया और लोगों से ये गुजारिश करते हैं कि वह शांत रहें और किसी तरह की अटकलें न लगाए। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है”। डॉक्टर की परमिशन मिलने के बाद पुलिस सैफ अली खान का बयान दर्ज करेगी। सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने उनके घर में काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है। उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ हो रही है।