कल उत्तराखंड आ रहे हैं PM मोदी, ये है पूरा कार्यक्रम

0
104

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) को उत्तराखंड से खास लगाव है। उनको जब भी देवभूमि आने का मौका मिलता है वा कोई मौका नहीं छोड़ते। पीएम मोदी जब भी आते हैं, उत्तराखंड को कुछ ना कुछ सौगात देकर जाते हैं।

इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी कल जागेश्वर धाम पहुंचने वाले हैं। वहां से आदि कैलाश के दर्शन करने जाएंगे। PM के आने से पर्यटकों का रूझान भी आदि कैलाश की ओर बढ़ेगा। जिसका सीधा लाभ कुमाऊं के पर्यटन व्यवसाय को मिलेगा। वहीं, कई सौगातें भी पीएम उत्तराखंड को दे जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) कल 12 अक्तूबर को उत्तराखंड का दौरा करेंगे और लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे एवं शिलान्यास करेंगे। वह जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे और आदि कैलाश के दर्शन करेंगे। इस दौरान वह भारत-चीन सीमा पर सैनिकों से मिलेंगे और पिथौरागढ़ में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि PM मोदी करीब 9.30 बजे पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव पहुंचेंगे, जहां वे स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे और स्थानीय कला और उत्पादों पर प्रकाश डालने वाली एक प्रदर्शनी का दौरा करेंगे।

इस दौरान PM मोदी सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सीमा सड़क संगठन (BRO) के कर्मियों के साथ भी बातचीत करेंगे। दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी अल्मोड़ा के जागेश्वर पहुंचेंगे, जहां वे जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे। इसमें कहा गया है कि लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर हैं।

इसके बाद PM मोदी दोपहर करीब ढाई बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे, जहां वे ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन समेत अन्य क्षेत्रों में लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित और शिलान्यास करेंगे।

PMO के अनुसार, प्रधानमंत्री PGSY के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनी 76 ग्रामीण सड़कों और 25 पुलों का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 9 जिलों में BDO कार्यालयों के 15 भवन, केंद्रीय सड़क निधि के तहत निर्मित कौसानी-बागेश्वर रोड समेत तीन सड़कों, धारी-दौबा-गिरिछीना रोड, नगला-किच्छा रोड का उद्घाटन करेंगे।