इरोम की शादी के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता ने दायर की याचिका

0
383

नई दिल्ली – कोडईकनाल के उप-पंजीयक के कार्यालय में मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला के उनके लंबे समय के साथी के साथ प्रस्तावित विवाह को लेकर यहां के एक स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता ने आपत्ति दायर की है।

ब्रिटिश नागरिक डेसमंड काटन्हो से शर्मिला की प्रस्तावित शादी के खिलाफ कोडईकनाल के निकट पेतुपरई के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता वी महेंद्रन ने याचिका दाखिल किया है। याचिकाकर्ता की दलील है कि अगर दंपति को अनुमति दी जाती है तो वे कोडईकनाल में स्थायी रूप से बस जाएंगे और यह स्थानीय लोगों के हितों और इस जगह की सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है।

कोडईकनाल के उप-पंजीयक के पास दायर अपनी याचिका में उसने कहा है कि काटन्हो विश्व की गतिविधियों से संबंधित एक वेबसाइट के प्रभारी है और उन लोगों के यहां रहने से पहाड़ी इलाके की शांति भंग होगी। उप-पंजीयक ने शर्मिला और ब्रिटिश नागरिक की शादी को लेकर विशेष विवाह कानून के तहत आपत्ति मांगी थी क्योंकि वे विभिन्न देशों और विभिन्न धर्मों से ताल्लुक रखने वाले हैं। इस साल मार्च में मणिपुर विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद काटोन्हो के साथ शर्मिला यहां आ गयी थीं।