उत्तराखंड: गजब कारनामा! लोग बिल जमा कराते गए, ईई और कर्मचारी डकारते रहे, सस्पेंड

0
108

रुद्रपुर: ऊधमसिंह नगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ऊर्जा निगम की गदरपुर सब डिवीजन में बिल भुगतान में ही घोटाला हो गया। यहां लोग बिल जमा कराते रहे और ईई समेत कुछ कर्मचारी उसको डकारते रहे। गबन के मामले में ईई सहित चार को सस्पेंड कर दिए गए। अब इस मामले में एक जांच टीम भी गठित की गई है, जो मामले की जांच कर रिपोर्ट एमडी को सौंपेगी।

यूपीसीएल के रुद्रपुर डिवीजन के गदरपुर सब डिवीजन में बिल भुगतान की रकम निगम के खाते में जमा नहीं की गई। मुख्यालय से इसकी जांच करा गई। प्राथमिक जांच में ही सरकारी धन को गबन करने का मामला सामने आया। मामले को गंभीरता से लेते हुए यूपीसीएल ने ईई गोविंद सिंह कार्की, एसडीओ फरमान हैदर जैदी, असिस्टेंट इंजीनियर संजय कुमार और कैशियर पुष्पेंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया।

यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने मामले की जांच के लिए मुख्यालय के डीजीएम वित्त की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित कर दी है। इस संबंध में आदेश जारी हो गए हैं। एक-दो दिन में देहरादून से जांच समिति रुद्रपुर पहुंच जाएगी। यूपीसीएल एमडी ने सभी डिवीजन को चेताया है कि वह पिछले एक साल में हुए बिल भुगतान का पूरा ब्योरा दोबारा जांचें और इसमें कहीं भी किसी तरह की कमी पकड़ में आने पर तत्काल निगम मुख्यालय को अवगत कराएं।