कोरोना वायरस का संकट देश में बढ़ता ही जा रहा है। इस समय सबसे ज्यादा परेशानी ऑक्सीजन की कमी से हो रही है। देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन की किल्लत से कई लोगों की मौत हो रही है। जिसमें दिल्ली सबसे आगे है। दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है और अभी तक लोगों की मौत की खबरें आ रही हैं। मंगलवार में इस मुद्दे पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने दिल्ली के हालात पर चर्चा करते हुए केंद्र सरकार को काफी फटकार लगाई। हाईकोर्ट ने केंद्र से कई सवाल किए।
हाईकोर्ट ने केंद्र को फटकार लगाते हुए कहा कि “देश में जो स्थिति है, उसे देखकर आप अंधे हो सकते हैं। हम नहीं। हम लोगों को मरता हुआ नहीं देख सकते।” कोर्ट ने कहा कि “केंद्र ने तो आंखों पर पट्टी बांध ली है, हम ऐसा नहीं कर सकते।” गौरतलब हैं कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों की मौतें हो रही हैं। ऐसे में दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र को फटकारा और जल्द से जल्द हालात सुधारने के लिए कोई रास्ता निकालने को कहा। हालांकि इससे पहले भी हाईकोर्ट में ये मुद्दा उठ चुका है। पहले भी इस मामले पर सुनवाई हो चुकी है।
बता दें कि देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। यहां हर रोज लाखों की तादाद में लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश भर में अब तक 2 करोड़ से भी ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इसके साथ ही इस दौरान देशभर में 2 लाख से ज्यादा लोगों की जान भी जा चुकी है।