राजस्थान में भारत बंद के दूसरे दिन भी हिंसा, भाजपा विधायक का घर जलाया

0
277

जयपुर। एससी – एसटी में बदलाव के खिलाफ दलित संगठनों द्वारा आहूत किये गए भारत बंद के विरोध में राजस्थान में सोमवार को भड़की हिंसा आज दूसरे दिन भी जारी है। राजस्थान के करौली में भीड़ ने दो नेताओं के घरों को निशाना बनाया है। भीड़ ने हिंडौन से मौजूदा विधायक राजकुमारी जाटव और पूर्व विधायक भरोसीलाल जाटव के घरों में आग लगा दी है। इस घटना के बाद इलाके में करफ्यू लगा दिया गया है।

जिन नेताओं के घर जलाये गये हैं वे दलित समुदाय से आते हैं। भरोसीलाल पूर्व में कांग्रेस के विधायक रहे हैं, वहीं राजकुमारी जाटव अभी भाजपा से विधायक हैं। प्रदर्शनकारियों की इस कार्रवाई को प्रतिक्रिया माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कल मध्यप्रदेश, राजस्थान व उत्तरप्रदेश में बंद के दौरान जबरदस्त हिंसा हुई थी।

हिंडौन के कारोबारियों का आरोप है कि सोमवार को यहां बंद के दौरान जबरदस्ती कारोबारियों की दुकानें बंद करायी गयीं। बाजार बंद के दौरान व्यापारियों के साथ मारपीट व लूटपाट की भी घटना हुई थी। कई बाजार में दुकानों में तोड़फोड़ की घटना घटी थी जिसके फलस्वरूप हिंसा भड़क उठी थी।