ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक का होगा भव्य स्वागत

0
187

चंडीगढ़: रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक का कल घर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। रोहताक जिले में स्थित उनके गांव मोखरा में इसके लिये तैयारियां चल रही है। साक्षी कल सुबह तीन बजकर 50 मिनट पर नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी तो तब हरियाणा की भाजपा सरकार के कम से कम पांच मंत्री वहां उनकी अगुवाई के लिये मौजूद रहेंगे।
हरियाणा के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निदेशक जगदीप सिंह शेरोन ने आज पीटीआई से कहा कि इस अवसर पर वहां जो मंत्री उपस्थित रहेंगे उनमें कविता जैन, राव नरबीर सिंह, मनीष ग्रोवर और विपुल गोयल भी शामिल हैं। हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ रियो गये थे और वे साक्षी के साथ वापस लौट रहे हैं। साक्षी ने इससे पहले सुबह ट्वीट किया था, ‘आ रही हूं अपने देश, अपने घर।’
साक्षी के शानदार स्वागत की तैयारियों के बारे में जगदीप सिंह ने कहा, ‘मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कल रोहतक स्थित साक्षी के गांव जाएंगे जहां भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें लगभग 30 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है। वहां साक्षी को कांस्य पदक जीतने के लिये राज्य सरकार की तरफ से ढाई करोड़ रूपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।’ रोहतक पहुंचने से पहले साक्षी का दिल्ली हरियाणा सीमा पर बहादुरगढ़ में स्वागत किया जाएगा। रास्ते में साक्षी रोहतक जिले के दो गांवों में भी रूकेगी। इनमें इस्माइला गांव भी शामिल है जहां वह अपने मामाजी से मिलेगी।