IIM कैट के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, 2 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन

0
81

कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जिसके माध्यम से देशभर के प्रबंधन कॉलेज/संस्थानों में पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। आईआईएम लखनऊ की ओर से आज IIM CAT 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट http://iimcat.ac.in पर जारी किया गया है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी IIM कैट 2023 नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

IIM कैट 2023 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस 2 अगस्त 2023 से शुरू कर दी जाएगी। नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन 13 सितंबर 2023 तक किये जा सकते हैं। अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के साथ ही आपको निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा तभी आपका आवेदन स्वीकार किया जायेगा।

इस वर्ष IIM कैट 2023 एग्जाम का आयोजन 26 नवंबर 2023 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जायेगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 25 अक्टूबर 2023 को जारी कर दिए जाएंगे। पिछले वर्ष इस परीक्षा में 222184 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण करवाया था। इस वर्ष भी अनुमान के मुताबिक इस एंट्रेंस एग्जाम में 2.5 लाख स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

कैट 2023 परीक्षा का आयोजन नवंबर में किया जायेगा जिसके बाद जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह में उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा। इसके बाद जनवरी 2024 के मध्य में कॉउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। आईआईएम कैट 2023 से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन अवश्य कर लें।