जेल में नई साजिश, D-कंपनी-बिश्नोई गैंग में छिड़ सकती है गैंगवार!

0
53

लॉरेंस बिश्नाई लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. अब एक नया मामला सामने आया है. मुंबई पुलिस को इस बात की चिंता सता रही है कि बिश्नाई गैंग के मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में बंद बदमाशों की डी-कंपनी के बदमाशों के साथ गैंगवार हो सकती है. मुंबई की आर्थर रोड जेल में गैंगवार का खौफ नजर आ रहा है.

जेल ऑथोरिटी ने बिश्नोई गैंग और डी-कंपनी के सदस्यों के बीच भिड़ंत होने की आशंका जताई है. संभावित गैंगवार की आशंका को देखते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों को दूसरे जेलों में ट्रांसफर करने की अर्जी जेल ऑथोरिटी ने कोर्ट में दाखिल की है. इस अर्जी में बाबा सिद्दीकी और सलमान खान के घर फायरिंग के मामलों में गिरफ्तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुछ सदस्यों को अन्य जेलों में ट्रांसफर करने की मांग की गई है.

जेल अधिकारी के मुताबिक, जेल में बिश्नोई गैंग के सदस्यों की संख्या अब 20 से अधिक हो गई है. जेल ऑथोरिटी को आशंका है कि बिश्नोई गैंग के सदस्य जेल में अपना एक अलग गुट बना सकते हैं. इस से कानून- व्यवस्था संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है, इसी वजह से उन्हें अन्य जेलों में शिफ्ट करने की अर्जी दी गई है. जेल में डी-कंपनी और राजन गैंग के भी सदस्य बंद हैं.

एक अधिकारी ने बताया कि बिश्नोई गैंग के सदस्य, जिनकी संख्या अब 20 से अधिक हो गई है. जेल में अपना एक अलग गुट बना सकते हैं. इससे कानून-व्यवस्था संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. इसी वजह से उन्हें अन्य जेलों में शिफ्ट करने की अर्जी दी गई है. इस समय बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में 15 और सलमान खान फायरिंग केस में 5 आरोपी न्यायिक हिरासत (जेल कस्टडी) में हैं. बाबा सिद्दीकी मामले में अब तक कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और जांच के दौरान और भी गिरफ्तारी की जा रही हैं.

अधिकारियों का कहना है कि बाबा सिद्दीकी और सलमान खान फायरिंग मामलों में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया है ताकि वे अन्य कैदियों से संपर्क न कर सकें. आर्थर रोड जेल में डी-गैंग और छोटा राजन गैंग के सदस्यों सहित विभिन्न गैंग के सदस्य हैं जो पहले से अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में मुख्य आरोपी शुभम लोंकर और सिद्दीकी का शूटर शिवकुमार गौतम अभी भी फरार हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here