नेता के आँसू बने पहेली, सोशल मीडिया में हुआ विडीओ वायरल

0
330
Firoz Khan

2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती का महत्वपूर्ण दिन इस बार पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा था। जगह-जगह विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। चाहें वो केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी हो या फिर विपक्ष कि सभी राजनीतिक पार्टियां, राजनीतिक और ग़ैर राजनीतिक लोग बापू के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने में पीछे नहीं रहे।

इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता फ़िरोज़ ख़ान कुछ सपा नेताओं के साथ चंदौसी थाना क्षेत्र के फ़वारा चौक पहुंचे, और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। सपा नेता फ़िरोज़ ख़ान ने बापू की प्रतिमा के आगे अपना माथा झुकाया, और अचानक से कैमरे के सामने रोना शुरू कर दिया। जिससे वहां उपस्थित सभी लोग सकते में आ गए। सपा नेता फ़िरोज़ ख़ान ने रोते-रोते कहना शुरू किया, “आप कहां चले गए बापू? आपने इतने बड़े देश को आज़ाद कर दिया, और हमें अकेला छोड़ दिया। हमारी सभी इच्छाएं धीरे-धीरे समाप्त हो रही हैं।”

सपा नेता फ़िरोज़ ख़ान को ऐसे फूट-फूटकर कर रोता देखकर वहां उनके साथ मौजूद अन्य सपा नेताओं ने भी ज़ोर-ज़ोर से रोना शुरू कर दिया। यह वीडियो क्लिप तेज़ी से वायरल होनी शुरू हो गई। और जिसने भी इस वीडियो क्लिप को देखा, उन सभी ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। कुछ लोगों का कहना था कि सपा नेता फ़िरोज़ ख़ान सच में रो रहे हैं। जबकि कुछ अन्य का कहना है कि सपा नेता जनता के सामने रोने का ड्रामा कर रहे हैं। बता दें कि संभल क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष फ़िरोज़ ख़ान अक़्सर अपने विवादित बयानों और ड्रामेबाज़ी की वजह से सोशल मीडिया में सुर्ख़ियां बटोरते रहते हैं।