नज़र आए IPL में बड़े बदलाव के संकेत, अब 4 नहीं बल्कि..

0
288

हाल ही में आईपीएल (IPL) का 13वां सीजन यूएई में ख़तम हुआ है और मुंबई इंडियंस ने इसमें जीत हासिल कर पांचवीं बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। IPL 2020 के फाइनल के बाद अब लोगों की नज़र 2021 में आने वाले नए सीजन के ऊपर है। खबर मिली है कि 2021 में आने वाले नए सीजन में कुछ नए बदलाव किए जा रहे हैं। बीसीसीआई (BCCI) और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने IPL 2021 में नई टीम को शामिल करने पर विचार कर रहें हैं। साथ ही और भी कई फैसले लिए गए हैं।

खबरों के मुताबिक आईपीएल की कुछ फ्रेंचाइजी प्लेइंग इलेवन में 4 की जगह 5 विदेशी खिलाड़ियों के पक्ष में हैं। जिसको लेकर बीसीसीआई (BCCI) के अधिकारी ने कहा कि “कुछ फ्रेंचाइजी पिछले कुछ सीजन से अनुरोध कर रही हैं कि प्लेइंग इलेवन में विदेशियों की संख्या बढ़ाई जाए। हालांकि, इस मुद्दे पर बीसीसीआई का विचार करना बाकी है। एक बार फिर से इस मुद्दे को लेकर कुछ फ्रेंचाइजीज ने अनुरोध किया है। ऐसे में हम इसे उचित फोरम पर लेंगे।”
IMG 20201123 155716
नियमों के बदलाव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि “अगर लीग का विस्तार किया जाता है तो कुछ नियमों और फॉर्मेट में जरूर बदलाव होगा, लेकिन अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।” बताया जा रहा है कि आने वाले सीजन में 9-10 टीमें हो सकती हैं। आईपीएल के अभी तक के सभी सीजन में केवल 8 टीमें ही खेली हैं। जिसके चलते हो सकता है फॉर्मेट में बदलाव हो। अभी तक के नियमों के अनुसार प्लेइंग इलेवन में चार से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों को मैच में खिलाने की अनुमति नहीं थी लेकिन फ्रेंचाइजी प्लेइंग इलेवन में 5 विदेशी चाहती हैं जिसको लेकर बातचीत जारी है।