NASA ने शेयर की एक खूबसूरत तस्वीर, अंतरिक्ष से दिखाई चमचमाती…

0
261

जैसा कि सभी जानते हैं हिमालय चोटी कितनी खूबसूरत लगती है और लोग इसको देखने के लिए कितने ज़्यादा दीवाने होते हैं। हाल ही में अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने हिमालय की चोटियों की एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में बर्फ से ढकी हिमालय की चोटी (Snow-Covered Himalayan Peak) को अंतरिक्ष से दिखाया गया है। इस दौरान हिमालय की चोटी के साथ साथ देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) भी लाइटों से चमचमाती हुई नजर आई।

बता दें कि ये खूबसूरत नज़ारा अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में सवार चालक दल के सदस्य ने कैप्चर किया। इस तस्वीर को शेयर करते हुए नासा (NASA) ने लिखा कि “लंबे समय के एक्सपोजर में बर्फ से ढके हिमालय पर्वत की तस्वीर को एक क्रू मेंबर द्वारा लिया गया है। दुनिया में सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला, हिमालय भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के बीच 50 मिलियन वर्षों के टकराव का परिणाम है।”
snow covered himalayas 1608135990
शेयर की गई इस तस्वीर में दाईं ओर, या हिमालय के दक्षिण में उत्तर भारत और पाकिस्तान के कृषि उपजाऊ क्षेत्र” स्थित है। नासा (NASA) ने लिखा कि “नई दिल्ली (new delhi), भारत और लाहौर, पाकिस्तान की उज्ज्वल शहर की रोशनी, सौर विकिरण के प्रति प्रतिक्रियाशील वायुमंडलीय कणों के नारंगी, पतले हवा के नीचे भी दिखाई दे रही है।” नासा द्वारा शेयर किये गए इस तस्वीर को अब तक 1.2 लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं। साथ ही अब तक लोगों ने बहुत से कॉमेंट्स भी किए। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि “बिल्कुल आश्चर्यजनक, इतना जादुई।”