मुंबई 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया है। अमेरिकी एजेंसी यूएस मार्शल्स ने 9 अप्रैल को उसे भारत के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को सौंपा। राणा को सख्त सुरक्षा के बीच दिल्ली लाया गया, जहां एनआईए ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
मेडिकल जांच के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया और अदालत ने उसे 18 दिन की NAI हिरासत में भेज दिया। पूछताछ CCTV निगरानी में होगी और हर दिन की रिकॉर्डिंग के साथ एक डायरी तैयार की जाएगी। राणा पर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने, हत्या, जालसाजी और यूएपीए जैसी गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज है।
वह मुंबई हमले के मास्टरमाइंड डेविड हेडली का करीबी रहा है। प्रत्यर्पण रोकने के लिए राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस से अपील की थी, लेकिन दोनों जगह से याचिका खारिज हो गई। अब NIA की पूछताछ से उम्मीद की जा रही है कि हमले की साजिश से जुड़े कई अहम राज सामने आएंगे।
राणा 9 अप्रैल की शाम करीब 6:30 बजे दिल्ली पहुंचा, जहां उतरते ही NIA ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसका मेडिकल चेकअप कराया गया और फिर उसे सीधा NIAकोर्ट ले जाया गया, जहां से 18 दिन की हिरासत मिली।
NIA की पूछताछ SP और DSP रैंक के अफसर करेंगे। राणा से की जा रही हर पूछताछ CCTV कैमरे की निगरानी में होगी और वीडियो रिकॉर्डिंग भी होगी। एजेंसी हर दिन की पूछताछ का एक डायरी रिकॉर्ड तैयार करेगी, ताकि जांच में कोई कड़ी न छूटे।