दो भाइयों पर चाकू से हमला, इलाके में तनाव, राजनीति शुरू

0
95

दिल्ली के बृजपुरी इलाके में मोहम्मद जैद नाम के एक शख्स ने 20 वर्षीय राहुल को पर चाकू से हमला कर दिया। राहुल के पेट के निचले हिस्से पर गहरे घाव हैं, जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों को बीच किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया था।

जिसके बाद आरोपित ने राहुल पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव कराने आए पीड़ित के चेचरे भाई सोनू पर आरोपित ने चाकू से हमला कर दिया। राहुल के शरीर पर कई गहरे घाव हैं, जिसके अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

पुलिस ने आगे कहा कि आरोपित और पीड़ित दोनों एक ही इलाके के रहने वाले हैं। आरोपित वारदात के बाद से फरार है। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपित की तलाश की जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद से इलाके का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, जिसको ध्यान में रखते हुए इलाके पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है।