मिनिस्टर साहब बोले; बियर स्वास्थ्य के लिये सेहतकारक है

0
356

अमरावती – बीयर एक हेल्थ ड्रिंक है और इस बात को साबित करने को आंध्र प्रदेश के एक्साइज मिनिस्टर (आबकारी मंत्री) केएस जवाहर तैयार हैं। एक्साइज मिनिस्टर ने यही नहीं कहा है कि एक हेल्थ ड्रिंक के तौर बीयर को पर प्रमोट भी किया जाएगा। उनका कहना है कि बहुत कम मात्रा में बीयर में एल्कोहल होती है।

दरअसल, नई शराब नीति आंध्र प्रदेश में लागू हो रही है, महिलाएं जिसको लेकर विरोध कर रही हैं। वहीं मंत्री ने कथित रूप से एक स्थानीय न्यूज चैनल से कहा है कि सरकार बीयर को एक हेल्थ ड्रिंक के तौर पर प्रचारित करेगी। मंत्री ने कहा कि सरकार लोगों के शराब सेवन की आदत को नहीं बदल सकती है।

मिनिस्टर साहब ने यह भी बताया कि कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बीयर पीने से बचा जा सकता है। कैंसर को रोकने वाले कई तत्व इसमें होते हैं। साथ ही हार्ट डिसीज का खतरा भी इससे कम होता है। डिमनेशिया और और कोरोनरी जैसी बीमारियों से बीयर बचाव करती है। इतना ही नहीं ये डायजेस्टिव सिस्टम ठीक करती है, ज्यादा समय तक जवां बनाए रखने में भी बीयर फायदेमंद है।

अब मंत्री की ज्ञान पर टिप्पणी कौन करता लेकिन दबी जुबान यह चर्चा जरूर जोर पकडऩे लगी है कि अगर बीयर सेहत के लिए इतनी ही कारगर है तो इसके लिए खास लाइसेंस की जरूरत क्यों पड़ती है। ये जनरल स्टोर या दवा की दुकानों पर क्यों नहीं मिलती।