देहरादून : राज्य के पहाड़ी जिलों में आज से हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। ऐसे में लगातार बढ़ते तापमान पर कुछ ब्रेक लग सकता है। आम लोगों के साथ ही लंबे वकत से किसानों को बारिश का इंतजार है।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के मुताबिक रविवार को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में जबकि सोमवार और मंगलवार और बुधवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा देहरादून उधम सिंह नगर नैनीताल समेत अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक रह सकता है।