बड़ा हादसा: निर्माणाधीन बिल्डिंग में पैसेंजर लिफ्ट गिरी, चार मजदूरों की मौत, पांच घायल

0
82

ग्रेटर नोएडा के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन साइट पर बड़ा हादसा हो गया है। इस निर्माणाधीन साइट पर शुक्रवार सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर लिफ्ट गिरने से नौ कामगारों घायल हो गए थे, जिमसे चार लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच कामगारों का अभी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक मूर्ति के पास ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन साइट पर मजदूर काम कर रहे थे। अचानक पैसेंजर लिफ्ट गिर गई है। हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए।

हादसे की जानकारी मिलते ही नोएडा के सीईओ एनजी रवि और जिलाधिकारी मनीष कुमार वार्मा कामगारों को परिजनों से मिलने जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। साथ ही अधिकारी परिजनों का ढांढ़स भी बंधा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बिल्डर इस परियोजना में 26 मंजिला इमारत का निर्माण करा रहा था। हादसे के बाद मौके लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति के देखते हुए भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।