जेके सीमेंट प्लांट में बड़ा हादसा, 5 मजदूरों की मौत, 50 घायल

0
23

पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित जेके सीमेंट प्लांट में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। प्लांट के निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाले जाने के दौरान भाड़ा (स्कैफोल्डिंग) अचानक गिर गया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। हादसे में 5 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब 50 मजदूर घायल हो गए।

हादसे के समय सैकड़ों मजदूर कर रहे थे काम

जानकारी के मुताबिक, जेके सीमेंट प्लांट में निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा था। गुरुवार सुबह छत की स्लैब डालने का कार्य किया जा रहा था, जिसमें सैकड़ों मजदूर लगे हुए थे। इसी दौरान अचानक स्कैफोल्डिंग (भाड़ा) गिर गया, जिसके नीचे कई मजदूर दब गए। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन और घायलों का इलाज जारी

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर फंसे मजदूरों को बाहर निकाला गया और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। प्रशासन ने बताया कि गंभीर रूप से घायल मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है।

जांच के आदेश, प्रशासनिक लापरवाही का शक

इस हादसे के पीछे निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य के दौरान उचित सुरक्षा उपायों का पालन नहीं किया गया, जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हुआ। प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है।

मजदूरों के परिवारों में शोक, मुआवजे की मांग

हादसे में मृत मजदूरों के परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन और स्थानीय लोग सरकार से मुआवजे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने की बात कही गई है।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

गौरतलब है कि जेके सीमेंट प्लांट में पहले भी सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहे हैं। इससे पहले भी यहां छोटे-मोटे हादसे हो चुके हैं, लेकिन इस बार यह सबसे भीषण दुर्घटना मानी जा रही है। प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई? और यदि ऐसा है, तो यह बड़ी लापरवाही मानी जाएगी।