महाराष्ट्र सरकार ने केरल से मांगी मदद,कोरोना 50 हज़ार के पार

0
872

देश में महाराष्ट्र में कोरोनावायरस का सं’कट सबसे तेजी से बढ़ता जा रहा है।लगातार दो महीने से अधिक देशव्यापी लॉकडाउन होने के बावजूद भी महाराष्ट्र में करोना से सं’क्रमित लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है।ऐसे में बढ़ते म’रीज़ों की संख्या को देखते हुए मुबई में बनने वाले 60 बेड के अस्पताल के लिए महाराष्ट्र सरकार ने केरल की सरकार से एल पत्र के माध्यम से अनुभवी डॉक्टर्स और नर्सों को अपने यहां भेजने की अ’पील की है।पत्र में कहा है, ‘हम पर्याप्‍त मानव क्षमता को बनाए रखने के लिए काम कर रहे हैं। मौजूदा समय में डॉक्‍टर और पैरामेडिकल स्‍टाफ अपनी पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं। सरकार निजी डॉक्‍टरों से भी सेवाएं ले रही है। हमें अतिरिक्‍त डॉक्‍टर और नर्स की जरूरत है।’

ज्ञात हो कि,महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पिछले हफ्ते केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस मामले में लंबी बातचीत की थी और इस दौरान केरल में कोरोना के मामलों से नि’पटने के तौर तरीकों और मॉडल पर चर्चा भी की गई थी।

बता दें कि,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को महाराष्ट्र 50,231 कोविड 19 मामलों के साथ सबसे ज्यादा राज्य बना हुआ है।महाराष्ट्र में रविवार को एक ही दिन में 3 हजार से अ’धिक मामले दर्ज किए गए जिसके बाद यहां कुल मा’मले ब’ढ़कर 50 हजार के पार हो गए जो पूरे देश में स’र्वाधिक है। वहीं राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 1600 से अधिक हो गई है।ऐसे में म’रीज़ों की ब’ढ़ती संख्या सरकार के लिए चु’नौती हो गयी हैं।