महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा के चार नामांकन दाखिल,नेता पंकजा मुंडे ने ट्वीट कर समर्थकों से कही यह बात……,

0
576

महाराष्ट्र में 21 मई को खाली 9 सीटों के लिए चुनाव होना है। जिसमें भाजपा ने अपने 4 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। उम्मीदवारों के नाम में भाजपा नेता पंकजा मुंडे का नाम ना होने के कारण उनके समर्थकों में ख़ासा नाराज़गी है।इस बारे में पंकजा मुंडे ने एक ट्वीट के जरिए अपने समर्थकों से निराश ना होने की बात कही।उन्होंने लिखा कि,’हम सब एक दूसरे के साथ हैं और हमारे ऊपर साहेब (पंकजा के पिता गोपीनाथ मुंडे) का आशीर्वाद है।आप लोगों ने मेरी मां और बहन प्रीतम मुंडे को फोन करके अफसोस जताया है। मैंने आपसे बात नहीं क्योंकि मेरे पास कहने को कुछ नहीं है। मैं निराश नहीं हूं। मैं पार्टी द्वारा घोषित चार प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देती हूं।’

दरअसल,भाजपा की ओर से शुक्रवार को चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इनमें रणजीत सिंह मोहिते पाटिल, प्रवीण दटके, गोपीचंद पडालकर, डॉ. अजित गोपछडे शामिल हैं।लिस्ट में अपने नेता पंकजा मुंडे का नाम ना देखकर उनके समर्थक दुःखी थे।जाहिर है कि,दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी व फड़नवीस सरकार में मंत्री रहीं पंकजा पिछले विधानसभा चुनाव में पराली सीट पर अपने चचेरे भाई और राकांपा प्रत्याशी धनंजय मुंडे से हार गई थीं।

बता दें कि, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र विधानपरिषद के चुनाव में टिकट न मिलने के कारण पंकजा मुंडे के साथ साथ भाजपा वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से भी खासा आहत हैं।वहीं इसके साथ ही, कांग्रेस ने जहां पहले 2 सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया था वहां कांग्रेस ने अब केवल एक ही सीट पर चुनाव लड़ने की सहमति जताई है।गौरतलब है कि,राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी एक सीट पर जीतना जरूरी है।क्यूंकि,अभी वे किसी सदन के सदस्य नहीं हैं। सीएम पद पर बने रहने के लिए उन्हें 27 मई तक किसी न किसी का सदस्य बनना जरूरी है।