महाराष्ट्र चुनावी नतीजों से ख़ुश इस बॉलीवुड स्टार ने किया ये ट्वीट, कांग्रेस से..

0
368
Ritesh Deshmukh in Latur

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावों के नतीजों ने बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख को सबसे ज़्यादा ख़ुश किया है। क्योंकि रितेश देशमुख के दोनों भाइयों ने इस बार विधानसभा चुनाव लड़ा था। और रितेश के लिए ख़ुशी की बात यह है कि उनके दोनों भाइयों ने इन चुनावों में धमाकेदार जीत दर्ज की है। रितेश के पिता विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रहे थे। रितेश देशमुख के बॉलीवुड में काम करने के बाद अब उनके दोनों बेटे धीरज देशमुख और अमित देशमुख अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।

इस ख़ुशी में रितेश देशमुख ने अपने टि्वटर हैंडल पर अपने पिता को संबोधित करते हुए एक ट्वीट किया है। रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया “हमने कर दिखाया पापा” अमित देशमुख में लातूर शहर की सीट क़रीब 42 हज़ार से भी ज़्यादा वोटों से लगातार तीसरी बार जीती। वहीं धीरज देशमुख ने लातूर की सीट को 1.21 लाख वोटों से अपने नाम किया। इसके साथ ही रितेश ने जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि, लातूर की जनता “धन्यवाद” जिन्होंने हम पर इतना विश्वास जताया और इतना प्यार दिया, इसके साथ ही रितेश ने दो फोटो भी शेयर किए, जिसमें तीनों भाई चुनावी प्रचार करते दिख रहे हैं।

बता दें कि धीरज देशमुख ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत एक ज़िला परिषद सदस्य के तौर पर लातूर से ही की थी। और अब वह विधायक बन गए हैं। धीरज ने 1.21 लाख वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की है। वहीं उनके बड़े भाई अमित ने लातूर शहर की सीट पर लगातार तीसरी बार क़ब्ज़ा जमाया है उल्लेखनीय है कि लातूर विलासराव देशमुख का गृह ज़िला है।