लोकसभा अध्यक्ष ने दी गरिमा बनाए रखने की हिदायत, राहुल गांधी बोले- मैंने तो कुछ बोला ही नहीं!

0
16

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी को सख्त हिदायत दी, जिसमें उन्होंने सदन की गरिमा बनाए रखने और नियमों का पालन करने की बात कही। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हुआ कि अध्यक्ष ने यह टिप्पणी किस संदर्भ में की। इस पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैंने तो कुछ भी नहीं बोला, मैं तो चुपचाप बैठा था। विपक्ष को बोलने ही नहीं दिया जाता।”

लोकसभा अध्यक्ष ने क्यों दी नसीहत?

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में कहा,

“सांसदों से अपेक्षा की जाती है कि वे उच्च मानकों और गरिमा को बनाए रखें। मेरे संज्ञान में कई मामले आए हैं, जहां सदस्यों का आचरण सदन के मानकों के अनुरूप नहीं रहा।”

उन्होंने विपक्ष के नेता को नियम 349 का हवाला देते हुए कहा कि पिता-पुत्री, माता-पुत्र, पति-पत्नी इस सदन के सदस्य रहे हैं, इसलिए विपक्ष के नेता को सदन के नियमों का पालन करना चाहिए और आचरण में मर्यादा बनाए रखनी चाहिए।

राहुल गांधी ने क्या कहा?

सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई। इसके बाद बाहर आए विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा,

“एक परंपरा है कि विपक्ष के नेता को बोलने दिया जाता है। लेकिन मैं जब भी खड़ा होता हूं, मुझे बोलने नहीं दिया जाता। मुझे नहीं पता कि सदन किस तरह चल रहा है। हम जो कहना चाहते हैं, उसे कहने नहीं दिया जाता।”

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कुंभ मेले के बारे में बात की थी, जिसमें वे अपनी बात जोड़ना चाहते थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला। वे बेरोजगारी पर भी बोलना चाहते थे, लेकिन उन्हें रोक दिया गया।

राहुल गांधी का आरोप – ‘लोकसभा अलोकतांत्रिक तरीके से चल रही है’

राहुल गांधी ने दावा किया कि उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है और लोकसभा को अलोकतांत्रिक तरीके से चलाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि

“लोकसभा अध्यक्ष ने मेरे बारे में टिप्पणी की, लेकिन मुझे जवाब देने का मौका दिए बिना सदन स्थगित कर दिया। पिछले सप्ताह भी मुझे बोलने नहीं दिया गया था।”

सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

कांग्रेस के करीब 70 लोकसभा सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। इस दौरान गौरव गोगोई, केसी वेणुगोपाल और मणिकम टैगोर सहित कई नेताओं ने राहुल गांधी को बोलने का मौका न मिलने का मुद्दा उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here