तेंदुए का उत्पात, हमले में 13 जख्मी, यहां का है मामला

0
143

असम के जोरहाट जिले में एक तेंदुए ने कई लोगों पर हमला बोल दिया। इसमें तीन वन कर्मियों समेत 13 लोग जख्मी हो गए हैं। सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देखें VIDEO

जोरहाट के एसपी मोहनलाल मीणा ने बताया कि तेंदुए ने उछलकूद मचाते हुए एक चलती वैन पर भी झपटा मारा। एसपी मीणा ने बताया कि घायलों में किसी की हालत खतरे के बाहर नहीं है।